गुरूवार की सुबह गृहमंत्री पी चिदंबरम का एक बयान आया. चिदंबरम ने कहा कि इस साल कोई हमला नहीं हुआ. इन हमलों के टलने के लिए उन्होंने अच्छी किस्मत को श्रेय दे दिया.चैनलों को ये अच्छा मसाला मिल गया. फौरन कांउटर बाइट ले ली गई. विपक्ष ने इस बयान की निंदा की. इस बड़े बयान को आज तक ने दिखाना शुरू किया. चैलन ने गृहमंत्री का बयान दिखाया. फिर विपक्ष का बयान दिखाया. इस बीच आज तक के एंकर गौरव सांवत ने इस खबर पर एक लाइन ले ली. उन्होंने इसे गृहमंत्री पी चिदंबरम की विनम्रता माना. उनका तर्क था कि गृहमंत्री ने पिछले एक साल में मंत्रालय में काफी बदलाव किए हैं.
इस मामले पर और बात करने के लिए आज तक गौरव के साथ चैट पर आज तक के रिपोर्टर शमशेर को खड़ा किया गया. सावंत ने ली हुई लाइन पर ये सवाल पुछा कि क्या ये बयान गृहमंत्री की विनम्रता न मानी जाए. रिपोर्टर ने इसका जवाब न में दिया. उनकी दलील थी कि जब कल ही देश के कई शहरों में एलर्ट जारी किया गया है इस बयान से गलत संदेश जाएगा.
जिस लाइन पर गौरव थे,रिपोर्टर उसके ठीक उलट था. एक अजीब सी स्थिति थी. जहां रिपोर्टर और एंकर एक खबर को अलग-अलग तरीके से देख रहे थे. अमूमन टैट के दौरान रिपोर्टर जो कहता है एंकर उसे अपडेट की तरह लेता है. लेकिन यहां हो गया उल्टा. गौरव ने फिर से बोलना शुरू किया. और गृहमंत्री के बयान का अर्थ समझाने लगे. शमशेर को वही दलीलें दी जिसके आधार पर वो ये ये लाइन लिए थे कि ये चिदंबरम की विनम्रता है. हांलाकि वो अपनी दलीलों से शमशेर की बातों को काट नहीं पाए.लेकिन अचानक एंकर की ओर से ऐसी प्रतिक्रिया मिलने से रिपोर्टर शमशेर हक्के बक्के रह गए. हालात एंकर और रिपोर्टर के भिड़ने वाली हो गई थी. दोनों अपनी बात पर अड़ गए. लेकिन शायद वक्त रहते पैनल ने भांप लिया कि मामला बिगड़ रहा है. लिहाज़ा चैट यहीं खत्म कर दिया गया.
Wednesday, December 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment