Tuesday, December 22, 2009
ये टीवी मीडिया की मंदी कब खत्म होगी ?
दुनिया में मंदी के बादल करीब-करीब छंट चुके हैं. देश में भी अर्थव्यवस्था का थर्मामीटर बन चुका मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 17 हज़ार के पार है. पर मीडिया की मंदी अब भी खत्म नहीं हुई है. आलम ये है कि जिन चैनलों ने मंदी के दौरान किसी को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया वो अब छंटनी की तैयारी कर रहे हैं. पहला नाम टीवी 18 ग्रुप का है. दूसरा स्टार का. खबर है कि टीवी 18 ने अपने हिंदी और अंग्रेजी के बिज़नेस चैनल से करीब 250 लोगों की छटनी की. इस फैसले के बाद आईबीएन 7 और सीएनएन आईबीएन में भी छंटनी की सुगबुहाट तेज़ है. इस बीच खबर है कि स्टार में भी कोहराम मचा हुआ है. वहां भी प्रबंधन लगातार छंटनी के लिए दबाव बना रहा है. खबर यह भी है कि हफ्ते में दो दिन छुट्टी की परंपरा भी खत्म हो गई है. ये दोनों वो ग्रुप थे जो मंदी के खिलाफ मोर्चा लिए थे.इन दोनों चैनलों ने मंदी के दौर में भी छंटनी से परहेज़ किया. लेकिन अब लगता है इस मंदी ने पूरी मीडिया को अपनी चपेट में ले लिया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
जब तक दर्शकों को मूर्खतापूर्ण गाद परोसते रहेंगे ये, तब तक लगता तो नहीं कि मंदी से उबर पाएंगे ये
Post a Comment